Sunday, September 8, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramबिट्टू बजरंगी की रिहाई, मामनखान इंजिनियर और जावेद को गिरफ्तार करो सरकार...

बिट्टू बजरंगी की रिहाई, मामनखान इंजिनियर और जावेद को गिरफ्तार करो सरकार : दिनेश भारती

Google News
Google News

- Advertisement -

खुशी गौड, देश रोजाना

गुरूग्राम। बिट्टू बजरंगी की रिहाई व मामनखान इंजिनियर व जावेद को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर और एएसपी ऊषा कुंडू मेवात के खिलाफ जांच की मांग करने के लिए बृहस्पतिवार को ग्रह मंत्री भारत सरकार, मुख्य मंत्री, हरियाणा ग्रह मंत्री, हरियाणा जिला उपायुक्त गुरूग्राम के मार्फत ज्ञापन दिया है। जय भारत माता वाहिनी के संस्थापक दिनेश भारती ने बताया कि बिट्टू बजरंगी निर्दोष है। हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए और एएसपी ऊषा कुंडू के खिलाफ सीबीआई जांच की जाए। किरंज मेवात में एक हिन्दू बेटी के साथ 6 जिहादियों ने गैंग रेप किया। उस केस में चार अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया जबकि एसआईटी की अध्यक्ष एएसपी ऊषा कुंडू ही थी। दिनेश भारती ने मांग करते हुए कहा कि बिट्टू बजरंगी पर लगा झूठा मुकदमा खारिज किया जाए और बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या में शामिल जावेद को गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने कहा कि इसमें भी पुलिस की मिलीभगत साफ नजर आती है। इसलिए जावेद खुला घुम रहा है। दिनेश भारती ने बताया कि मामनखान इंजिनियर ने भड़काऊ भाषण दिया था जिसमें उसने कहा था कि मेवात में आओगे तो प्याज कि तरह फोड़ देंगे। जिसके कारण फिरोजपुर झिंरका में विषेश सम्प्रदाय ने रोड जाम किया। उसी भड़काऊ भाषण के कारण नलड मेवात मे दगें हुए। आखिर हरियाणा सरकार व हरियाणा पुलिस को क्या लालच है जो जावेद व मामनखान को गिरफ्तार नही किया जा रहा है। दिनेश भारती ने कहा कि जल्दी ही इन्हें गिरफ्तार नही किया गया तो जन आन्दोलन शुरू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिला उपायुक्त वीसी में व्यस्त होने के कारण ज्ञापन तहसीलदार साहब को सौंपा है। इस दौरान ज्ञापन सौंपते समय उनके साथ उनके कई अन्य साथी भी वहां मौजूद रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments