Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabad30 महीने में 286 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होगा फरीदाबाद...

30 महीने में 286 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होगा फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प: केंद्रीय राज्य मंत्री

Google News
Google News

- Advertisement -

खुशी गौड़, देश रोजाना
फरीदाबाद। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलो द्वारा आने वाली 6 अगस्त को पूरे देश में रेलवे स्टेशनो के आधुनिकरण एवम पुनर्विकास के कार्य का शुभारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे के महत्वाकांक्षी रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत, उत्तर रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाले फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को भी, यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए नई वास्तुकला, अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उन्नत करने के लिए के लिए चुना गया है।परियोजना की कुल लागत 286 करोड़ है और निर्माण अवधि 30 महीने है।

उन्होंने बताया कि इस आधुनिक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन को आधुनिक इंजीनियरिंग की तर्ज पर स्टेोशन के दोनों ओर आईकॉनिक भवन बनाये जायेंगे। यह भवन स्थानीय कला और संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे। इसमें हवाई अड्डों की तरह प्रस्थान और आगमन का पृथक्करण होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग (एमएलसीपी) भी होंगी। दोनों तरफ के स्टेशन भवनों को जोड़ने वाले 72 मीटर चौड़े एक सुसज्जित कॉनकोर्स की भी योजना बनाई गई है, जिसमें विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र और फूड कोर्ट की सुविधा होगी। इसके अलावा, दो 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण किया जाएगा।

निर्बाध आवाजाही प्रदान करने के लिए मल्टी लेवल कार पार्किंग, एफओबी और कॉनकोर्स को जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन स्थानीय परिवहन के साथ एकीकरण प्रदान करेगा। स्टेशन में स्मार्ट बिल्डिंग के साथ-साथ ग्रीन बिल्डिंग की भी खूबियां होंगी। उन्होंने बताया कि यह स्टेशन न केवल ट्रेनों में चढ़ने की जगह के रूप में बल्कि अन्य मनोरंजक गतिविधियों, शॉपिंग प्लेस, फूड कोर्ट आदि के लिए सिटी सेंटर के रूप में भी काम करेगा। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों के शुभारम्भ के साथ-साथ विकास की इस कड़ी में पलवल, बल्लवगढ़ तथा न्यू टाउन फरीदाबाद के स्टेशनों की नई बिल्डिंगो के निर्माण एवं सुधार, यातायात परिचालन में सुधार, प्रतीक्षालय, शौचालय तथा परिसंचरण क्षेत्र के सौंदर्यीकरण कार्यो जोकि लगभग 45 करोड़ रूपये की लागत के उनका भी शुभारम्भ से किया जायेगा।

प्रस्तावित स्टेशन की मुख्य विशेषताएं

  • केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि दोनों ओर स्टेशन भवनों वाले स्टेशन के लिए दोनों तरफ से प्रवेश का प्रावधान।
  • 72 मीटर चौड़े कॉन्कोर्स क्षेत्र का प्रावधान, जो पूर्व में स्थित स्टेशन भवन को पश्चिम की ओर के स्टेशन भवन से जोड़ता है, जो विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ सभी प्लेटफार्मों और ट्रैकों पर फैला हुआ है। यह कॉन्कोर्स सभी दिशाओं/ट्रेनों के यात्रियों के लिए एक सामान्य प्रतीक्षा क्षेत्र के रूप में काम करेगा।
  • लगभग 350 दोपहिया वाहनों और 250 कारों की पार्किंग क्षमता के लिए पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ बहु-स्तरीय कार पार्किंग की व्यवस्था होगी।
  • 12 मीटर चौड़े, दो नए फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान जो कॉनकोर्स के साथ-साथ मल्टी लेवल कार पार्किंग से जुड़े होंगे। दोनों एफओबी पर एस्केलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • प्रस्तावित भवन में कॉनकोर्स और फुट ओवर ब्रिज के लिए सामान्य छत होगी और रोशनदान का प्रावधान होगा।
  • नए स्टेशन परिसर को 40 वर्षों की भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
  • परिसर की योजना ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर बनाई गई है जिसमें सौर पैनल, सौर पेड़, सौर बेंच, सीवेज उपचार संयंत्र, होंगें।
  • यात्रा संबंधी जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले होगा।
  • इमारतों में बीएमएस/एससीएडीए, अग्निशमन प्रणालियों के साथ स्मार्ट इमारतों की विशेषताएं होंगी।
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments