धारूहेड़ा। दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कापड़ीवास से कस्बा धारूहेड़ा की ओर आने वाली सर्विस लेन पर इन दिनों जलभराव साफ देखा जा रहा है, जिसकी मुंह बोलती यह तस्वीर साफ दर्शाती है, वहां मौके पर क्या स्थिति है।
ग्रामीण शमशेर, सुरेश, पवन, नानकचंद, कुलबीर आदि के अनुसार इस मार्ग पर काफी समय से जलभराव हो रहा है। इस वजह से धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की काफी कंपनियों में अपनी नौकरी पर जाने वाले लोगों के अलावा आसपास के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इनका कहना है कि लगभग रोजाना यहां से सैंकड़ों ग्रामीण और दुपहिया वाहन गुजरते हैं, जिनको कई बार हादसे का शिकार होना पड़ता है। काफी लोगों को चोटें भी लगी हैं। अगर जल्द इस समस्या का ठोस समाधान नहीं निकला गया तो यहां कोई बड़ा हादसा भी घटित हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने उपायुक्त अभिषेक मीणा और एनएचएआई के अधिकारियों से इस समस्या के जल्द समाधान की मांग उठाई है।