फरीदाबाद। आज का दिन फरीदाबाद जिले के लिए बेहद एतिहासिक रहा क्योंकि शहर की बेटी संजना सूद ने कोरिया के चांगवान शहर में आयोजित आईएसएसएफ विश्वकप 2023 की जूनियर मिक्स स्कीट शॉटगन प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया। जैसे ही संजना सूद के पदक जीतने की खबर सूरजकुण्ड रोड स्थित ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा में रहने वाले संजना सूद के पिता संजय सूद और माता नीतू सूद के पास आई तो वे खुशी से झूम उठे। ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा में रहने वाले लोगों ने भी संजना की इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उसके माता पिता को बधाई दी व वैश्विक मंच पर देश का झंडा बुलंद करने के लिए प्रशंसा की।
इस मौके पर संजना सूद के माता-पिता संजय सूद और नीतू सूद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में इटली के 43 अंक बनाए थे जबकि भारत के 38 अंक थे। भारत ने यूएसए को शॉट आफ में 26 और 24 से हराया। उन्होनें कहा कि देश के लिए पदक जीतकर संजना ने हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। इसके साथ ही उन्होनें संजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि संजना अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और आत्म-विश्वास के बल पर ही यह पदक जीत पाई है, वरना यह सम्भव नहीं था। साथ ही उन्होनें संजना के प्रशिक्षकों का भी आभार प्रकट किया जिन्होनें हमेशा उसे आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हुए देश के सम्मान की लिए लड़ना सिखाया।