नूंह। मेवात में हिंदू मुस्लिम के भाईचारा की मिसाल जहां आज भी कायम है वहीं सुरक्षा सेवा न्याय फाउंडेशन दो हिंदू बेटियो के लिए एक फरिस्ता बनकर सामने आई है। सुरक्षा सेवा न्याय फाउंडेशन ने सुखपाल की दो लड़कियों को शादी के लिए मुफ्त में दो मोटरसाइकिल दिलाई है। दो मोटरसाइकल पाकर सुखपाल बेहद खुश है। राजस्थान के कामा उपमंडल के गांव सोनूकर निवासी सुखपाल ने बताया कि वह एक गरीब आदमी है और मजदूरी करके बच्चों का पालन करता है। उसके दो बेटी और एक बेटा है। गरीबी के चलते उसे अपनी दोनो बेटियो की शादी करना भारी पड़ रहा था।
मीडिया के माध्यम से
उसे मीडिया के माध्यम से पता चला कि सुरक्षा सेवा न्याय फाऊंडेशन गरीब बेटियों की शादी में मदद करती है। उन्होंने फाउंडेशन के पदाधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने जरूरी कागजात लेने के बाद दो बेटियों की शादी के लिए एक मोटर साइकल और एक मोटरसाइकल की कीमत उसे दी है। अब वह अपनी दो बेटियों के बीच एक मोटरसाइकल देगा और दूसरी मोटरसाइकल के पैसे से शादी का जरूरी समान खरीद सकेगा। सुखपाल ने कहा कि सुरक्षा सेवा न्याय फाऊंडेशन उसके लिए एक फरिश्ता बनकर सामने आई है। आज वह बेहद खुश है।
यह भी पढ़े: खेल प्रतिभाएं निखारना सांसद खेल महोत्सव का मुख्य ध्येय: गुर्जर
गरीब बेटियों की
मौलाना नायब, हाफिज आरिफ, मौलाना मुमताज ने बताया कि सुरक्षा सेवा न्याय फाउंडेशन की तरफ से गरीब बेटियों की शादी कराई जाती हैं, अब तक वे कई बेटियों को शादी का सामान दिला चुके हैं। मेवात की हिंदू मुस्लिम भाई चारा की परंपरा को कायम रखते हुए 36 बिरादरी की बेटियों की शादी करते हैं। उनके यहां ऊंच नीच वह मज़हब को नहीं देखा जाता हैं।
सुरक्षा सेवा न्याय फाऊंडेशन
सुरक्षा सेवा न्याय फाऊंडेशन के डायरेक्टर मौलाना नायब ने बताया वह लड़की पक्ष से कुछ मदद लेते हैं बाकी अपनी तरफ मदद करते हैं। उन्होने कहा हम अपनी संस्था के लेटरपैड पर सभी सरतें लिखकर देते हैं।उस लेटरपैडपर हमारी संस्था के रजिस्ट्रेशन नंबर तथा हमारी मोहर वा हस्ताक्षर होते हैं। उन्होने यह भी बताया अगर कोई हमारी संस्था के नाम से पैसे ठगने का काम करता है तो हमसे संपर्क जरूर करें, अन्यथा हम किसी भी सूरत में उसके जिम्मेदार नहीं होंगे।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/