होडल। रात भर जागकर बाजार में दुकानों व मकानों की चोरों व असामाजिक तत्वों से सुरक्षा करने वाले चौकीदार ही अब सुरक्षित नहीं है। मंगलवार देर रात बाजार के ही एक दुकानदार के पुत्र ने बाजार के चौकीदारों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दोनों चौकीदारों को घायल कर दिया। बताया जाता है कि चौकीदारों का शोर सुनकर जिस भी दुकानदार ने अपने घर से निकलकर चौकीदारों को बचाने का प्रयास किया उसने उन्हे भी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त युवक ने चौकीदारों के साथ इतनी मारपीट की कि दोनों चौकीदारों में से एक चौकीदार की हालत को गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली अस्पताल में उपचार के लिए रैफर कराना पड़ा। चौकीदारों के साथ हुई इस वारदात की सूचना जैसे ही बाजार के दुकानदारों को मिली वैसे ही दुकानदारों में इस घटना के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया। बाजार के दर्जनों दुकानदारों बुधवार सुबह एकत्रित होकर घायल चौकीदार को साथ लेकर थाने पर पहुंच गए। दुकानदारों ने थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : कुछ रुपए के लालच में अध्यापक ने सरपंच से मिलकर स्कूल परिसर
पुलिस को दी शिकायत
होडल गढ़िया बाजार में बुधवार रात तैनात चौकीदार गांव भुलवाना निवासी तोताराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि में और मेरा साथी अंधुआ पट्टी निवासी नरेश रात को बाजार में चौकीदारी पर तैनात थे। उसने बताया कि गढ़िया बाजार निवासी सर्राफा दुकानदार हरीश वर्मा का पुत्र आकाश आया और उसने चौकीदार नरेश पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। नरेश का शोर सुनते ही तोताराम भी नरेश की ओर भाग लिया। जैसे ही तोताराम ने नरेश को बचाने का प्रयास किया वैसे ही आकाश ने तोताराम पर भी हमला बोल दिया। मारपीट की आवाज सुनकर दुकानदार सोनू मंगला ने जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोला वैसे ही आकाश ने सोनू को गाली गलोच दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। चौकीदार तोताराम ने पुलिस को बताया कि आकाश चौकीदार नरेश की हत्या का ही मन बनाकर आया था, इसलिए तो उसने नरेश के साथ मारपीट कर उसे अर्द्धमरा कर गया। तोताराम ने पुलिस को बताया कि घायल नरेश की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे दिल्ली के लिए रैफर कर दिया है। इस घटना के बाद से बाजार के दुकानदारों में रोष व्याप्त है। दुकानदारों ने पुलिस से मांग की है कि उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/