हरियाणा के चंडीगढ़ में बीते कुछ दिनों पहले 1 करोड़ रुपए की लूट का मामला सामने आया था। जिसमें अब कांस्टेबल शिवा ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। शिव शाह पीएसओ का काम करता था। पुलिस ने प्रवीण शाह को भी इस मामले में आरोपी बना दिया है। अब पुलिस को दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में आसानी होगी।
पुलिस शिव को अदालत में पेश का डिमांड पर लगी जिसके बाद मुख्य आरोपी सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट का पता लगाया जाएगा जो कि अभी तक फरार चल रहा है।पुलिस अभी तक इस मामले में जांच कर रही है इस घटना को अंजाम देने की पूरी साजिश प्रवीण शाह ने रची थी। क्योंकि उसे संजय के कारोबार और पैसों के बारे में पूरी जानकारी थी उसने इसकी चर्चा पीएसओ पुलिस कॉन्स्टेबल शिव से की थी। इस बारे में शिव ने सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट से बात कर घटना की योजना बनाई इसलिए पीड़ित को सेक्टर 39 थाने के अधिकार क्षेत्र में बुलाया गया है।
शिकायतकर्ता संजय गोयल को सर्वेश ने फोन कर 2 हजारके नोटों को 500 -500 के नोट में बदलने के लिए 5% का कमीशन तय किया था आरोपी जितेंद्र प्रवीण शाह की मर्सिडीज़ कर लेकर एट्रोसिटी पहुंचा था। कार में अंकित गिल भी बैठा हुआ था। सर्वेश और अंकित मोहाली में इमीग्रेशन का काम करते हैं। दोनों के एरो सिटी से संजय को sector-40 लाए थे जब उन्होंने संजय से पैसे चेक किए तो फर्जी रेट डालने के लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों को बुलाया था।