आईटीआई पलवल में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के पास आउट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं प्रमाण पत्र दिए गए। कौशल दीक्षांत समारोह में उद्योगों की तरफ से विजय शर्मा एचआर, मैनेजर शिवानी लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला ने भाग लिया। उनके द्वारा आईटीआई के पास आउट छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए।
विजय शर्मा द्वारा आईटीआई के पास आउट छात्र-छात्राओं को उद्योगों के बारे में, शिक्षुता एवं रोजगार के बारे में भी प्रोत्साहित किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी भगत सिंह ने छात्र-छात्राओं को सरकार और विभाग की तरफ से चल रही स्कीमों के बारे में बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आईटीआई पास छात्र-छात्राओं को स्वरोजगारों के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के माध्यम से अपने उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया और शिक्षुता एवं रोजगार के बारे में छात्रों को अवगत कराया।इस मौके पर सुभाष चंद्र अधीक्षक, श्याम वर्ग अनुदेशक, उदय सिंह वर्ग अनुदेशक, मुकेश भारती, नरेंद्र, अजीत अनुदेशक व संस्थान के सभी अनुदेशक गण उपस्थित रहे।