Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadएनआईटी विधानसभा में नालो की सफाई तुंरत प्रभाव से शुरू करें :...

एनआईटी विधानसभा में नालो की सफाई तुंरत प्रभाव से शुरू करें : विधायक नीरज शर्मा

Google News
Google News

- Advertisement -

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने आज एनआईटी विधानसभा के 60 फुट रोड पर नगर निगम के मुख्य अभियंता बीके कर्दम एंव अन्य अधिकारियों को 60 फुट रोड दुर्गा मदिंर पर पानी में खड़े होकर दुर्दशा दिखाई कि कैसे लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है सड़क पर पैदल चलने का रास्ता नही है। इस मौके पर स्थानीय दुकानदार लक्षमण बंसल द्वारा बताया गया कि लगातार नगर निगम में शिकायत की जा रही है लेकिन नालों की सफाई ना होने के कारण दुकानो के आगे पानी भरा हुआ है जिसके कारण कई-कई दिन तक दुकानदार भाईयों की बोहनी तक नही हो रही है। विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों को मौके पर सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सुनिश्चित किया जाए कि समय-समय पर नालो की सफाई करवाई जाए ताकि पानी सड़कों पर ना आए और दुकानदार भाईयों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

नगर निगम अधिकारियों ने अवगत करवाया कि डेरी के कारण सीवर लाईन एंव नाले जाम है जिसपर विधायक नीरज का कहना था कि आप प्रशासन हो आपका काम है कि आप सुनिश्चित करें की डेरी का गोबर सीवर लाईन एंव नालो में ना जाए, विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों से कहा है कि एक बार आप मुख्य सड़कों एंव डेरी वालो को नोटिस जारी कर दें कि इस प्रकार का कार्य ना किया जाए उसके बावजूद कोई ऐसा करता है तो उसपर कार्यवाही अमल में लाई जाए। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मेरी विधानसभा में सीवर ओवरफ्लो की समस्या नही होनी चाहिए।

विधायक नीरज शर्मा के साथ नगर निगम के मुख्य अभियंता बीके कर्दम, कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, एसडीओ रोश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता प्रवीण, दिनेश आर्य एंव दुकानादारों में बंसल टैलर, नरेन्द्र सैठी, नितिन अदलक्खा, लाला, राजीव, सुरेन्द्र एंव अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments