जिला प्रशासन ने किए कावडिय़ों की सुरक्षा के लिए किये कड़े प्रबंध ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे । मजबूत सुरक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किए गए है । सारे ड्यूटी मजिस्टे्रट को क्षेत्र वाईज एसडीएम ओवरऑल प्रभारी किया जाएगा । 16 जुलाई तक शिवभक्तों के लिए कावड़ मेला चलेगा। शिवरात्रि पर्व 15 जुलाई को मनाया जाएगा। शिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में विशेषतौर पर भक्तों का मेला दिखाइ देता है। पिछले करीब दो दशक से भी ज़्यादा समय से श्रावण मास की शिवरात्रि के समय कांवड़ लाने की परंपरा शुरू हुई थी जो आज तक चली आ रही है। कांवड़ के रूप में देशभर से करोड़ों लोग हरिद्वार व गंगोत्री से जल भरकर लाते है फिर शिवरात्रि पर उस जल से शिवजी का जलाभिषेक करते है ।रेवाड़ी जिले से हजारों युवक कांवड़ लाने की परंपरा को आज भी निभाते हुए कांवड़ लेने जाते है क्यूंकि , कांवड़ लाने वाले लोग पूरे देश में है इसलिए लाखों लोग कांवड़ लेकर रेवाड़ी से भी गुज़रते है । प्रशासन भी कांवडिय़ों की सुरक्षा को लेकर बेहद सर्तक और सजग दिखाई दे रही है। कांवडिय़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा शांति के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोहम्मद इमरान रजा ने यह कदम उठाया है । दंड प्रक्रिया 1973 के तहत जिले में निर्धारित स्थानों पर ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त हुए है । जिसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए एसडीएम को उनके अपने क्षेत्र का ओवरऑल इन्चार्ज भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कांवडिय़ों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सर्तक व चौकन्ना है।
निर्धारित क्षेत्रों के ड्यूटी मजिस्टे्रट
डी सी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि दक्षिण हरियाणा में एसडीओ लियाकत अली को बिजली वितरण निगम के थाना धारूहेड़ा , एसडीओ आशीष मित्तल को थाना कसौला क्षेत्र , बीआरसी पृथ्वी सिंह को थाना कोसली क्षेत्र , एसडीओ रविंद्र कुमार को सेक्टर-6 धारूहेड़ा क्षेत्र , एसएसआई मोहित कुमार को थाना बावल एरिया, एसडीओ निर्माण मंडल सोनू यादव को थाना रोहड़ाई एनएच 352 क्षेत्र, एजीएम हैफेड वरूण कुमार को थाना शहर ,टीआई डीईटीसी अभिमन्यु को थाना सदर एरिया, टीआई डीईटीसी रामस्वरूप को थाना रामपुरा एरिया, एसडीओ उपेंद्र कुमार थाना खोल एरिया , एसडीओ टीएल कविंद्र यादव को मॉडल टाउन थाना क्षेत्र तथा एसडीओ रोहित को जाटूसाना थाना क्षेत्रो का ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया ।