चंडीगढ़ । राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स के सेवानिवृत्त होने के बाद हरियाणा से खाली होने सीट से सुभाष बराला कैंडिडेट होंगे । क्योंकि राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी सरकार के पास पर्याप्त बहुमत है, तो संभवतः बराला का निर्विरोध चयन हो जाएगा।
सुभाष बराला हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं तथा फतेहाबाद जिले की टोहाना विधानसभा के विधायक रहे हैं । बराला 2019 के विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से चुनाव हार गए थे। चुनाव हारने के कुछ समय बाद ही सीएम मनोहर लाल ने बराला को सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो का चेयरमैन बना दिया था । कुछ समय पूर्व सुभाष बराला को किसान कल्याण प्राधिकरण के चेयरमैन पद का भी तोहफ़ा मिला था ।