-विरोध करने पर आरोपियों ने किया था सन्नी पर हमला
-अपने दोस्तो संग दशहरा का मेला देखकर घर लौट रहा था सन्नी
देश रोजाना ब्यूरो, फरीदाबाद
पिछले कुछ दिनों से शहर में हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। कुछ दिन पहले ही जहां एक घर के इकलौते बेटे की हत्या का मामला सामने आया था। वहीं सोमवार की रात को एक कारोबारी को धक्का देकर मारने का मामला सामने आया था। वहीं अब दशहरा का मेला लौट रहे साथी के संग लौट रहे एक युवक को मंगलवार की पेचकस से गोद कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह है पूरा मामला: नेशनल हाईवें के निकट स्थित बाटा मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित सेक्टर-20बी स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पांच बच्चे हैं। जिसमें चार बेटियों के अलावा उसका 20 वर्षीय बेटा सन्नी था। मृतक सन्नी दसवीं कक्षा में पढ़ता था। कुछ दिन पहले बेटे सन्नी का गुनित नामक लड़के से झगड़ा होे गया था। बच्चों का झगड़ा समझ कर उसे इग्नोर कर दिया। मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बेटा सन्नी अपने दोस्त साहिल पुत्र देवेन्द्र के साथ दशहरा ग्रांउड से मेला देखकर घर आ रहे थे। सन्नी जब अपने दोस्त साहिल के साथ अंबेडकर नगर चौक कृष्णा कालोनी में पहुचे तो चौक पर कॉलोनी के ही रहने वाले हंसराज पुत्र इंद्रपाल, गुनित पुत्र सतीश व सन्नी पुत्र सतीश मेरे बेटे सन्नी को गाली गलौच करने लगे। जब सन्नी ने गाली गलौज कर रहे युवकों का विरोध किया, तो आरोपियों ने सन्नी के संग मारपीट कर दी। हंसराज ने अपने हाथ में लिया हुआ पेचकश बेटे के बाई पसली व पेट में बाई तरफ मारे। गुनीत ने लात घूंसे मारे। पेचकश मारते समय गुनित और सन्नी ने मेरे बेटे के हाथ पकड़ रखा था ताकि वह भाग न सके। पड़ोसियों की सूचना पर जब तक मौके पर पहुंचते, हमलावर फरार हो गए थे। गंभीर हालत में बेटे को बीके अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उसे सेक्टर 16 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।