कुरुक्षेत्र । सचखंड हुज़ूर साहिब दी पवित्र नगरी में आज संत शिरोमणी भगत नामदेव के 754 वें जन्मशाताब्दी को समर्पित नानक – साईं फ़ाउण्डेशन और महाराष्ट्र सरकार दुवारा राज साहित्यिक और सांस्कृतिक सभ्याचार विभाग के सौजन्य से सांझे तौर पर गुरु ग्रन्थ साहिब भवन नंदेड में भगत नामदेव मराठी साहित्यिक सम्मेलन और लाईफ़ टाईम अचीव मैंट अवार्ड करवाया गया जिस की जानकारी नानक- साँई फ़ाऊंडेशन के एम डी पनधेरी नाथ बोकारो ने देते हुए बताया कि भगत नामदेव की करम भूमि घुमान में होए मराठी साहित्यिक सम्मेलन की तरह नामदेव की जन्म स्थली नंदेड में मराठी साहित्यिक सम्मेलन करवाने हेतु महाराष्ट्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था महाराष्ट्र सरकार के साहित्य और सभ्याचार विभाग ने सहमति प्रदान कर दी ।
गुरु गोबिन्द सिंह की पावन धरती
दशम पिता गुरु गोबिन्द सिंह की पावन धरती अबचल नगर हजूर साहिब में इतिहासिक सम्मेलन 4 फ़रवरी को गुरु ग्रंथ साहिब भवन में आयोजित किया गया ।जिसमें साहित्यकार विद्वान बुदीजीवी कवियो और हरियाणा पंजाब दिल्ली समेत महाराष्ट्र के 27जिलों से साहित्यिक प्रेमियों ने भाग लिया और भगत नामदेव के जीवन उपदेश और गुरु ग्रंथ साहिब में अंकित 61 शब्द 3 श्लोक 18 रागों में दर्ज़ है और महाराष्ट्र में मानव सेवा में समर्पित जीवन पर प्रकाश डाला ।
यह भी पढ़े: भाजपा सरकार के नुमाइंदे केवल चहुमुखी विकास की बातें करते हैं
संत बाबा बलविंदर सिंह लंगर साहिब ने
कार्यक्रम शुरुआत संत बाबा बलविंदर सिंह लंगर साहिब ने और अभिजीत राउत कलक्टर नंदेड एवं कृष्ण कोकाटे एस पी नंदेड द्वारा रिबन काट दीप प्रज्ज्वलित करके की । इस मौक़े पर जहां साहित्य कारों बुद्धिजीवीयो को सम्मानित किया गया वहीं हरियाणा के नानक- साँई फ़ाऊंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार तेजेंद्र सिंह मक्कड़ को मुख्य अतिथि के रूप में विशेष सम्मान और उनके भगत नामदेव घूमान यात्रा में सहयोग सेवा और सामाजिक कार्य के लिए लाईफ़ टाईम अचीवमैंट अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया ।
लोगों ने सम्मेलन में शिरकत की
इस मौक़े पर सम्मेलन में प्रोफ़ेसर शिंदे, डाक्टर गोबिन्द , डाक्टर संजय जगताप , डाक्टर कुलकरणी प्रो रामदास बोकारे, प्रो हरविंदर कौर महाजन , प्रो रंगारी हरियाणा मराठा जगबीर तोरण एवं मराठा लखी राम भूतपूर्व सैनिक संघ पानीपत , प्रो कुलविंदर सिंह दिल्ली एवं अनेक गणमान्य लोगों ने सम्मेलन में शिरकत की ।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/