देश रोज़ाना: हरियाणा में 25 अगस्त को मानसून सत्र शुरू होने वाला है। कांग्रेस विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुट गया है। सत्र में प्रदेश के बीजेपी, जेजेपी गठबंधन सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस में विधायक दल बैठक बुलाई है। बैठक में विपक्ष के नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल रहेंगे। यह बैठक चंडीगढ़ में शाम 4 बजे की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी विधायक दल की बैठक, नई दिल्ली में होने वाली बैठक के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी।
दिल्ली में यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस विधायकों को एकजुट रहने की हिदायत दी है। साथ ही यह चेतावनी दी है कि पार्टी फॉर्म से बाहर जाकर किसी भी नेता को बोलने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही कांग्रेस विधायकों को मानसून सत्र में नूंह हिंसा के साथ अन्य मुद्दों पर सरकार को गिरने के लिए कहा गया है।
कांग्रेस ने नूंह में हुई हिंसा का मुद्दा भी अब जोरदार ढंग से उठाने की तैयारी में है। इस हिंसा के आरोपियों में इस फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक ममन खान का नाम भी लिया गया है, लेकिन हुड्डा ने पहले से ही इसे क्लीन चीट दे चुके है। इस बारे में यह साफ़ कहा जा चुका है कि भाजपा अपनी कमियों को छुपाने के लिए गलत दिशा में मुड़ रही है।