रोहतक। जिला पानीपत के पांच पेंनशनर्ज क्रमिक अनशन पर बैठे। पानीपत के पेंनशर महावीर कश्यप, तेजवीर बडौली, करतार सिंह नांदल ,जयभगवान शर्मा , धर्मवीर शर्मा को ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा अध्यक्ष मंडल के सदस्य भले राम बूरा, प्रेम सिंह बांगड़ जलकरण बल्हारा , मेहरसिंह नैन, वीरेंद्र शर्मा, जयकिशन दलाल ने क्रमिक अनशन कारियों को फूलमाला पहनाकर कर क्रमिक अनशन पर बैठाया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम सिंह बांगड़ ने की व मंच संचालन अध्यक्ष मण्डल के दो वरिष्ठ सदस्यों मेंहर सिंह नैन व वीरेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से की।
कैशलस मेडिकल सुविधा लागू
अनशनकारियों को संबोधित करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक कुलभूषण शर्मा ने मांगों के बारे में अवगत कराया। रिटायर्ड कर्मियों की मांगों में मुख्य रूप से 65, 70, व 75 वर्ष आयु उपरांत क्रमशः 5%,10% व 15% की बेसिक पेंशन वृद्धि, सभी बिमारियों के लिए कैशलस मेडिकल सुविधा लागू की जाए व चिकित्सा भत्ता 1000/- की बजाय 3000 /- रू प्रति मासिक किया जाए, कम्युटेशन की रिकवरी 15 वर्ष से घटाकर पहले की तरह 12 वर्ष की जाए, फैमिली पेंनशरज को भी एलटीसी की सुविधा दी जाए। लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण इस पर अभी तक कोई सुनवाई न होने के कारण सेवानिवृत्त कर्मचारीयों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़ें : सीएम के नाम पैंशनर्ज शिष्ट मण्डल ने डीसी को सौंपा ज्ञापन – सुरेन्द्र वर्मा
वक्ताओं की सरकार से अपील है
सभी वक्ताओं ने सरकार से अपील कि अब भी समय है समय रहते पेंनशर की मांगों को पूरा करें।अन्यथा मौजूदा सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा। क्योंकि हरियाणा के 3.25 लाख पेंशनर व 4 लाख नियमित कर्मचारी चुनाव का रूख मोड़ने में सक्षम है। इस अवसर पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के अध्यक्ष मण्डल के सदस्य देवराज नांदल,मेहरसिंह नैन, , भल्ले राम बूरा सहित जलकरण बल्हारा, रामू शर्मा धनपति हुड्डा, मूर्ति देवी,धर्म कौर, कमला रानी, रोशनी देवी, राजेन्द्र शर्मा, तुहीराम शर्म राजेन्द्र सिंह, सहदेव सिंह,राधेश्याम सैनी, दयानंद सैनी उपस्थित थे।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/