Thursday, March 13, 2025
32.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramन्यू पालम विहार के लोगों ने किया सब स्टेशन का घेराव, अधिकारी...

न्यू पालम विहार के लोगों ने किया सब स्टेशन का घेराव, अधिकारी बोले – बिजली की कमी नहीं

Google News
Google News

- Advertisement -

हर्ष खटाना, देश रोजाना
गुरुग्राम। उमस वाली गर्मी बढ़ने के साथ ही गुड़गांव में 24 घंटे बिजली सप्लाई दावे पूरी तरह चौपट हो गए हैं। कई कालोनी व गांव ऐसे हैं, जहां 24 घंटे की बजाय 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। हालात ये है कि हर 10 मिनट में बिजली के कट लग रहे हैं। वहीं बिजली निगम के सर्कल-1 के एसई एमएल रोहिल्ला व सर्कल-2 के एसई पीके चौहान का कहना है कि बिजली की कमी नहीं है। केवल कुछ अवैध कालोनियों में परेशानी हो सकती है। वहीं सर्कल-1 में पड़ने वाले न्यू पालम विहार क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर शुक्रवार सुबह सब स्टेशन का घेराव किया।

सब स्टेशन का घेराव करते न्यू पालम विहार कॉलोनी के लोग। 

न्यू पालम विहार निवासियों ने शुक्रवार सुबह बिजली निगम के पालम विहार सब डिवीजन कार्यालय का घेराव कर कहा कि क्षेत्र में बिजली के अघोषित कट लगने के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है। बिजली न होने के कारण शुक्रवार को कई बच्चों की स्कूल से छुट्टी हो गई, जबकि कई लोग अपने कार्यालय तक नहीं जा सके। बिजली निगम के कंप्लेंट सेंटर का भी फोन नहीं मिलता है। जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं बादशाहपुर सब डिविजन क्षेत्र में मारुति कुंज के आसपास व देव नगर आदि कालोनियों में कई-कई दिन से बिजली नहीं मिल रही है। ऐसे में उपभोक्ता दूसरे क्षेत्रों में किराए पर रहने को मजबूर हो गए हैं।

न्यू पालम विहार सब स्टेशन का घेराव करते हुए लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे बिजली गुल हुई, जो रात 12 बजे तक नहीं आई। कुछ स्थानों पर बिजली आई भी तो वहां लो वोल्टेज थी कि उससे लाइट जला पाना भी मुश्किल था। ऐसे में उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हो गए। छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी बिना बिजली परेशान रहे। लोगों ने बताया कि आए दिन केबल फाल्ट होना आम बात हो गई है। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां आधे एरिया में तो लाइट होती है, लेकिन दूसरे हिस्से में घंटों बिजली गुल रहती है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

kurushetra news : SDM ने खेली फूलों की होली

पिहोवा ( मुकेश डोलिया ) एसडीएम पिहोवा कपिल शर्मा डीएवी स्कूल पहुंचे और जमकर फूलों की होली खेली। उन्होंने स्कूल पंहुचने पर बच्चों के...

एक्सप्रेस वे पर केंटर ने इको को टक्कर मारी,19 घायल ,एक गम्भीर ,इको में लगी आग

देश रोजाना,हथीन। कुंडली मानेसर एक्सप्रेस वे पर गांव मंडकौला के निकट केंटर ने इको गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से इको गाड़ी...

Recent Comments