एनएच तीन स्थित ईएसआई चौक पर नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान हर रोज काटे जा रहे हैं । जिसमें 36 Online चालान किए और छह चालान नाके पर काटे गए । इस बारे में जानकारी देते हुए एनएच-तीन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोमपाल ने बताया कि यह अभियान पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के आदेश पर चलाया गया है। जिसमें रोंग साइड से वाहन चलाने वाले और बीच सड़क पर खडे वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया किइस अभियान को नियमित चलाने से सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
नाबालिग दोपहिया वाहन चालकों के बिना हेलमेट, दो से अधिक सवारी, चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान कर उन्हें जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न चौकों पर नाका लगाकर दोपहिया वाहनों व लगभग आधा दर्जन से अधिक चारपहिया वाहनों के चालान काटे गए हैं। इस दौरान टीम में सब इंस्पेक्टर सोमपाल, एएसआई संजय कुमार, सिपाही नवीन कुमार, एचसी जितेन्द्र, रफीक खान, फूल सिंह, अनिल कुमार, गौरव अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।