देश रोजाना, फरीदाबाद
पश्चिम बंगाल दुगार्पुर इस्पात सिटी में 09 और 10 सितम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में स्टील मैटल इंजीनियरिंग वर्कर फैडरेशन ऑफ इंडिया हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे भारत से पहुंचे हजारों यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान वहां पर मौजूद सभी ने भारत सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध, एवं बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, तथा ठेकेदारी प्रथा से हो रहे शोषण के विरुद्ध सभी मेहनतकश वर्ग को साथ लेकर संघर्ष करने का फैसला लिया। इसके साथ ही देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के साथ एक समता मार्ग पर चलने का आवाहन किया गया।
आगामी 2024 में होने वाले चुनावों में विघटनकारी तथा शोषणकारी व्यवस्था में विश्वास रखने वाले राजनीतिक नेताओं एवं पार्टियों को वोट की चोट देकर सबक सिखाने का फैसला लिया। इसलिए सभी लोगों को जागरूक बने रहने की आवश्यकता है तथा धर्म संप्रदाय, जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर इस बार व्यवस्था परिवर्तन करने की आवश्यकता है। पूंजीपतियों की सरकार ना बन जाए वरना आने वाली पीढ़ियों को गुलाम बनाने से कोई नहीं रोक पायेगा। इस सम्मेलन में सर्व सम्मति से पुन: हरियाणा से ही एसडी त्यागी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया जो अगले पांच वर्षों तक काम करेंगे।