रोहतक। एक नया सवेरा समिति (रजि.) रोहतक व अखिल भारतीय जन अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को मानसरोवर पार्क में पौधारोपण क्रार्यकम चलाया गया। एक नया सवेरा समिति की अध्यक्ष चेतना अरोड़ा एड़वोकेट, अखिल भारतीय जनअधिकार मंच के अध्यक्ष सूरज रसवंत, हरियाणा व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रवक्ता ललित मोहन सैनी, मीनू सिंह, राहुल, ममता जैन, सविता, सोनिया, मुकेश, रोहित, तारा देवी आदि ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर
शीशम, पापडिय़ा व एलोस्टोनिया के पौधे रोपें। चेतना अरोड़ा एड़वोकेट ने कहा कि धरा को हरा भरा बनाने के लिये व ग्लोबल वार्मिगं को कम करने के लिए आज मानसरोवर पार्क में पौधारोपण किया गया।
ललित मोहन सैनी ने कहा कि वृक्ष पुत्र के समान हैं। जितना पौधा लगाना जरूरी है उससे ज्यादा उसकी देखभाल जरूरी हैं। उन्होने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आहवान किया। ममता जैन ने पौधारोपण करते हुये कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन में पेड़ पौधों को बढ़ावा दे क्योंकि पेड़ ही एक ऐसा हैं जो बिना भेदभाव के सभी को समान छाया व फ ल देता हैं और गाडियों से निकलने वाले प्रदुषण को पीकर हमें ठण्डी ठण्डी हवा देते हैं। पेड़ पौधों से जहां वातावरण शुद्व होता है वहीं पेड़ पौधे से हमे प्राणदायक आक्सीजन भी प्राप्त होती हैं। पेड़ पौधे हमारे सच्चे मित्र हैं।
सूरज रसवंत ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगााना चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित मोहन सैनी ने कहा कि पेड पौधों से वातावरण शुद्व होता है और पेड़ पौधे से हमे प्राणदायक आक्सीजन प्राप्त होती हैं। प्रधान सूरज रसवंत ने कहा कि वृक्ष धरती का आभूषण है। हम नियमित पौधारोपण करें तो धरती को हर भरा बनाने में हम अपना योगदान दे सकते हैं, ऐसे में पौधारोपण जैसा पुनित कार्य जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए।