हथीन।
लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह (pwd rest house) में अखिल भारतीय शहीदाने सभा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर पुलवामा (pulwama attack) के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पुलवामा में पड़ोसी देश पाकिस्तान के कुचक्र एवं पुलवामा में हुई शहादत को याद किया। अमर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में सभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर असगर हुसैन, प्रेस प्रवक्ता प्रभुदयाल आर्य,फिरोजपुर राजपूत गांव के पूर्व सरपंच उदय सिंह, जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह रावत, यासीन गुराक्सर,इस्लाम,वसीम, शुभ रावत,अजित सिंह,करतार नम्बरदार,सुभाष आदि ने भी विचार प्रकट किए और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।