रेवाड़ी। 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत जिले का प्रत्येक घर, सरकारी वह निजी भवन पर 13 से 15 अगस्त तक देश की आन-बान और शान का प्रतीक तिरंगा लहराएगा। सामाजिक जनभागीदारी के साथ आयोजित होने वाला यह अभियान पूरे जिले को देशभक्ति से सरोबार करेगा। इस अभियान की सफलता के लिए संबंधित विभागों के प्रभारियों को पूरी तैयारी करने की हिदायत दे दी गई है। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी घरों, सरकारी विभागों,सभी सरकारी बोडेरों , निगमों, स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय के अलावा शिक्षण संस्थानों क्र ऊपर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाएगा।
तीन दिनों ने तिरंगे की रोशनी में जगमगाएगा सचिवालय
DC मोहम्मद रजा ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला सचिवालय पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके अलावा सभी घरों के साथ-साथ सरकारी वाहनों पर भी तीन दिनों तक पूरे Protocol के अनुरूप राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में भी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ग्राम सभाएं आयोजित करने के साथ ही स्वंय सहायता समूहों की महिला सदस्य को भी इस अभियान में शामिल किया जाए।
नोडल अधिकारी किए नियुक्त
डीसी ने कहा कि जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क एंव भाषा विभाग के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न जागरूकता मुहिम से लोगों को इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए जागृत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है । एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि झंडा वितरण व तिरंगा लगवाने के लिए रेवाड़ी के एसडीएम होशियार सिंह, कोसली के विधायक जयप्रकाश व बावल के एसडीएम जितेंद्र सिंह को संबधित उपमंडल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि डीएमसी रेवाड़ी उदयसिंह को नप रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा का ओवरऑल प्रभारी बनाया गया है।
DDPPO AHP बंसल को Overall incharge बनाया गया है। इसी प्रकार खंड स्तर पर खोल खंड के लिए नायब तहसीलदार मनेठी, धारूहेड़ा के लिए बीडीपीओ धारूहेड़ा, रेवाड़ी के लिए तहसीलदार रेवाड़ी, नाहड़ के लिए बीडीपीओ नाहड़, डहीना के लिए नायब तहसीलदार रेवाड़ी, बावल के लिए नायब तहसीलदार बावल तथा जाटूसाना के लिए पाल्हावास के नायब तहसीलदार नोडल इंचार्ज होंगे।