देश रोज़ाना: हरियाणा के पलवल से मौत का मामला सामने आया है। पलवल स्थित KMP एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रक पलट गया और ट्रक चालक की ट्रक के नीचे दबने के कारण मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मामले में मृतक ट्रक चालक के साथी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला हाथरस (यूपी) के खौड़ा गांव निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस में दी शिकायत मे बताया कि वह और उसके गांव का ही निवासी वीर बहादुर ट्रक पर बतौर चालक का कार्य करता था। पांच अगस्त को वह और वीर बहादुर कोलकाता से ट्रक में सामान लेकर दिल्ली जा रहे थे। लेकिन करीब तीन बजे जब उनका ट्रक KMP एक्सप्रेस-वे पर उनके आगे चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया।
इस कारण उनका ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद उन्होंने ट्रक को साइड में खड़ा कर दिया और ट्रक में हुए नुकसान की जांच पड़ताल करने लगे। उन्होंने ट्रक के साइड में बैरिकेड भी लगा दिए थे और पीछे से आ रही गाड़ियों को साइड से जाने का इशारा भी वह कर रहा था। उसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रेलर (ट्रक) ने उनके ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से उनका ट्रक डिवाइडर पर पलट गया और वीर बहादुर जो ट्रक की जांच कर रहा था वह ट्रक के नीचे दब गया। जिसके बाद पीड़ित ने राहगीरों की मदद से वीर बहादुर को ट्रक के नीचे से निकाला और एंबुलेंस में जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया। जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने वीर बहादुर को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ट्रेलर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने के बाद ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है।