देश रोज़ाना: जलाभिषेक यात्रा पर उपद्रवियों द्वारा हमले की घटना के बाद शहमें हुए क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) द्वारा शहर सहित क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च के साथ ही पैदल मार्च भी किया गया। जिसका नेतृत्व आईपीएस नरेंद्र कादयान द्वारा किया गया। इसमें डीएसपी अशोक कुमार, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस व आरएएफ के जवान शामिल रहे। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का अहसान कराने के साथ ही दंगा करने वाले लोगों को भी चेतावनी दी गई। फ्लैग व पैदल मार्च से लोगों ने काफी राहत की सांस ली।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में स्थिती पूरी तरह से काबू में है। पूरी तरह से शांति व कानून व्यवस्था बनाई हुई है। शहर से लेकर गांवों के मुख्य चौराहों व रास्तों पर पुलिस के साथ ही आरएएफ के जवान तैनात किए हुए हैं। इसके साथ ही समय-समय पर पुलिस अधिकारियों द्वारा भी जायजा लिया जा रहा है। क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई दंगा नहीं होने दिया जाएगा। दंगा करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। क्षेत्र के लोगों को किसी से डरने की जरूर नहीं है। पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पर्याप्त बल मंगाया हुआ है। उपद्रव करने वाले लोगों से पुलिस सख्त से निपटेगी।
लोगों से अपील है कि वो किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और क्षेत्र में शांति बनाए रखें। कहीं भी किसी प्रकार की अपराधिक घटना होने पर तुरंत पुलिस को सुचना दें।