लाडवा। शनिवार को लाडवा में हुई हल्की बरसात के कारण जहां मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है और लोगों को सर्दी का एहसास महसूस होने लगा है। वहीं दूसरी ओर बरसात का पानी लगने से लाडवा बस स्टैंड के नजदीक, महाराजा अग्रसैन चौंक के नजदीक पोल पर बिजली की तारों में भी पानी लगने से करंट और चिंगारी उठने लगी।
यह भी पढ़ें : गांव बड़ौदा के नजदीक पुलिस को मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
वहीं शहर वासी रामकुमार, हैप्पी, संदीप गोपचा, राजेश सैनी, वैभव चावला आदि ने कहा कि पिछले कई दिनों से गर्मी का एहसास होना शुरु हो गया था, परंतु शनिवार को आई हल्की बरसात ने एक बार फिर से मौसम में ठंडक ला दी है। वहीं गरम कपड़े बेचने वाले दुकानदारों ने कहा कि अब उन्हें लगने लगा है कि शायद अभी 8-10 दिन और सर्दी के गर्म कपड़े बिक सकते हैं। वही किसानों प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, बलदेव राठी, आशीष फौजदार ने कहा कि यह बरसात गेंहु की फसल के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी, परंतु यदि ओलावृष्टि हुई तो वह खेतों में खड़ी गेंहू की फसल के नुकसान दायक हो सकती है।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/