Friday, November 22, 2024
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAJJP से गठबंधन टूटने पर BJP को क्या होगा नुकसान

JJP से गठबंधन टूटने पर BJP को क्या होगा नुकसान

Google News
Google News

- Advertisement -

BJP-JJP Alliance: हरियाणा में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक पहले की राजनीति में एक बड़ी हलचल देखने को मिल रही हैं। बता दें कि प्रदेश में पिछले चार साल से चल रहे बीजेपी (BJP) और जेजेपी (JJP) का गठबंधन टूट गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minriste Manohar Lal Khattar) सहित उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने इस्तीफा दे दिया है और अब हरियाणा में एक नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन होगा, लेकिन इसमे उसकी सहयोगी जेजेपी (JJP) नहीं होगी। हालंकि जेजेपी (JJP) का साथ छोड़ने के बाद अब लोकसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) पर क्या असर पड़ेगा इसके बारे में भी चर्चा शुरू हो गई। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी (BJP) का कब्जा है। लेकिन जेजेपी (JJP) से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी (BJP) को एक दो सीटों पर नुकसान हो सकता है। चलिए जानते हैं कि बीजेपी (BJP) को कौन सी सीटों पर नुकसान हो सकता है।

hisar

यह भी पढ़ें : PM Modi के काफिले में चलती है ये हाइटेक गाड़ियां, बाल भी बांका नहीं कर सकता दुश्मन

हिसार की सीट पर क्या असर हो सकता है

हरियाणा की हिसार में लोकसभा सीट काफी अच्छी सीट मानी जाती है। लेकिन लोकसभा क्षेत्र से बृजेंद्र चौधरी ने बीजेपी (BJP) से इस्तीफा दे दिया हैं और साथ ही कांग्रेस में शामिल हो गए है। 2019 में लोकसभा चुनाव में बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) ने जननायक पार्टी के दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) को हराया था और साथ ही तीसरे नंबर पर कांग्रेस के भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) थे। सूत्रों की मानें तो हिसार सीट पर बीजेपी (BJP) कुलदीप बिश्नोई (Bishnoi) को चुनाव लड़वा सकती है। अगर कांग्रेस की बात करें तो बीजेपी (BJP) से आए बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) वो उम्मीदवार बना सकते हैं लेकिन जेजेपी (JJP) से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी (BJP) के लिए सीट को बचाना चुनौती बन सकती है।

कैसे बनी जननायक जनता पार्टी

2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) बीजेपी (BJP) के बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) से 3,14,068 लाख वोटों से हार गए थे। दरअसल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) को 603,289 लाख वोट मिले थे और दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने 289,221 लाख वोट हासिल किए थे। बता दें कि दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने आईएनलडी (INLD) छोड़कर नई पार्टी बनाई थी। उसका नाम जननायक (people’s leader) जनता पार्टी रखा गया था। जिस के साथ ही पहली बार चुनाव मैदान में उतरी जेजेपी (JJP) भले ही कोई सीट न जीत पाई हो लेकिन प्रदर्शन कई दूसरी पार्टियों से अच्छा था। अगर हिसार में जेजेपी (JJP) अजय चौटाला को मैदान में उतारती है तो बीजेपी (BJP) के लिए ये सीट बचाना मुश्किल हो जाएगा।

लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

UP News: सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव

21 नवंबर को सहारनपुर जिले में नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया। इस घटना में ट्रेन...

PM Modi: भारत कभी ‘विस्तारवादी मानसिकता’ के साथ आगे नहीं बढ़ा: मोदी

PM Modi Asserts India Has Never Followed Expansionist Mentality: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर को गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित...

Bihar business connect 2024: निवेशकों के लिए एक नया अवसर, 19 दिसंबर से आगाज

बिहार सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। 19 और 20 दिसंबर को पटना में...

Recent Comments