देश रोजाना: हरियाणा के हिसार जिले की महिला सरपंच को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें महिला सरपंच दुर्गे देवी को डीसी उत्तम सिंह ने निलंबित किया है। महिला सरपंच चुनाव लड़ने के लिए अलग-अलग जातियों के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए थे। जिसमें दो एससी जाति और दो बी सी जाति के सर्टिफिकेट शामिल है।जैसे ही इस बात की शिकायत एसडीएम बार बाला को मिली। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए महिला सरपंच व उसके पति व अन्य के खिलाफ बरवाला थाने में धोखाधड़ी और साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 14 नवंबर को पुलिस ने शिकायत दी थी कि महिला दुर्गे देवी ने 4 जाति सर्टिफिकेट बनवाई हुए हैं एक प्रमाण पत्र पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाए हुए हैं।सरपंच पद के लिए गांव ढाणी विरोध में डीसीए कैटेगरी की रिजर्वेशन आई थी। दुर्गे देवी ने पति सोमबीर और सतीश उर्फ दीपू के साथ साज बाज होकर गांव में सरपंच पद के लिए आवेदन किया।
झूठे दस्तावेज लगाकर ओबीसी सर्टिफिकेट की फाइल बनवा ली और किसी सरल केंद्र पर जाकर उसको ऑनलाइन करवा लिया और तहसील कार्यालय में नकली सर्टिफिकेट दिखा दिया। डीसी ने महिला सरपंच को निलंबित करते हुए उससे सभी चार्ज ले लिए और बहुमत वाले सरपंच को पद देने का आदेश दिया है। महिला सरपंच पंचायत की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेगी।