हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अंबाला पहुंचे। अंबाला में आई भारी बारिश के बाद पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए फील्ड में उतरे। बुधवार को अंबाला कैंट इंडस्ट्री एरिया के उद्योगपतियों ने अनिल विज से मुलाकात की।
इस दौरान विज ने कहा कि अंबाला कैंट में आई बाढ़ रुपी विपदा में उद्योगपतियों के साथ हर समय खड़े हैं। उन्होंने उद्योगपतियों की मांग पर जीएसटी रिटर्न फाइल में अतिरिक्त समय प्रदान करने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्दी इसका समाधान निकाला जाएगा। जीएसटी रिटर्न फाइल की अंतिम तारीख नजदीक आने वाली है यदि वे रिटर्न समय पर फाइल नहीं पेश करते हैं तो उनकी पेनल्टी लगाई जाएगी। उद्योगपतियों ने गृहमंत्री से जीएसटी रिटर्न फाइल करने में अधिक समय प्रदान करने की भी मांग की।
गृहमंत्री ने इंडस्ट्री एरिया में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीवरेज की सफाई कराने के निर्देश दिए। ताकि बाढ़ के पानी से ग्रामीणों को किसी प्रकार की बीमारी ना हो। साथ ही नगर परिषद को सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। विज ने बताया कि इंडस्ट्री एरिया के साथ लगते टांगरी नदी क्षेत्र को जलभराव से मुक्त करने के लिए टांगरी नदी के तल को गहरा किया जाएगा जिसमें खुदी हुई मिट्टी डाली जाएगी।