गुरूग्राम। खांडसा गांव के मुख्य रास्ते पर हीरो होंडा चौक के पास सर्विस लेन पर स्थित शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना प्रदर्शन लगातार 10वें दिन भी जारी रहा। लेकिन बावजूद इसके जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उक्त शराब के ठेके के कारण गांव के नौजवान और माता-बहने परेशान है। यहां लोग सडक पर बैठकर शराब पीते है, और फिर नशे में निर्वस्त्र होकर पडे रहते है। वहीं यहां असमाजिक तत्वों को भी बोलबाला रहता है जिससे कारण कई वारदात इस जगह पर हो चुकी है। यहां से महिलाओं का निकलना तक मुश्किल हो गया है।
पिछले 10 दिन से खांडसा और आस-पास के गांवों की महिलाओं ने शराब के ठेके को हटाने की मांग के साथ मोर्चा खोल रखा है जिन्हें लगभग 57 गांवों का समर्थन मिल रहा। डीसी से मिलकर भी ठेके को बंद करने की मांग की गई है लेकिन उन्होंने भी केवल आश्वासन ही दिया है, अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे फिल्म अभिनेता राज चौहान ने कहा है कि इससे युवाओं यहां से निकलने वाले स्कूल बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पडता है। इसलिए ठेके को तुरंत कार्रवाई करके हटाया जाएं। इस मौके पर ओमबीर चौहान, सतपाल रिंकू प्रधान, सुरेश, रमेश हरिया, दिनेश शर्मा, पिंटू शर्मा, राकेश आदि सहित आस-पास के गांव की सरदारी उपस्थित रही।