हथीन थाना क्षेत्र में मुंबई-बडोदरा हाईवे पर सीमेंट की चादरों से लोड ट्रेलर के एक अज्ञात वाहन से टकराने से ट्रेलर के ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान राजस्थान के टोंक निवासी धनराज मीणा के रूप में हुई है।
हादसे के बाद दूसरे वाहन का ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि दूसरे वाहन के ड्राइवर ने बिना इंडीकेटर जलाए अपने वाहन को खड़ा किया था जिसके चलते हादसा हुआ। हादसा अकबरपुर नाटोल गांव के आगे हुआ। राजस्थान से आए मृतक के परिवारीजनों के बयान पर हथीन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि टोंक के रसूलपुरा गांव से आए मृतक के चचेर भाई कैलाश ने बताया कि धनराज उसके ताऊ का लड़का धनराज ट्रेलर पर ड्राइवर की नौकरी करता था। गत 18 मई को वह अपने ट्रेलर में जयपुर के पास बगरु से गजरोला के लिए सीमेंट की चादर लोड करके चला था और यहां हासके में उसकी जान चली गई।