बुधवार, नवम्बर 29, 2023
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमIndiaचीन में खेलने जाएगी भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम

चीन में खेलने जाएगी भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम

Google News
Google News

- Advertisement -

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एशियाई खेलों में पुरुष और महिला टीमों को उतारने की तैयारी में है। एशियन गेम्स चीन के हांगझू में आयोजित होने वाला है। इसका आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगा। बीसीसीआई ने इसे खेलों में टीम भेजने से मना कर दिया था। कॉमनवेल्थ गेम्स की तरह ही एशियन गेम्स में भी क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।


एक अंग्रेजी समाचार पत्र के अनुसार, पुरुषों की टीम ‘बी स्क्वाड’ होगी क्योंकि इसी दौरान वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप होना है। वहीं महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख खिलाड़ी गेम्स में खेलने के लिए चीन जाएंगी। पता चला है कि बीसीसीआई 30 जून से पहले खिलाड़ियों की सूची भारतीय ओलिंपिक संघ को भेज देगा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेलेंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों की टीम एशियन गेम्स में उतर सकती है। इसमें ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल के स्टार होंगे। अभी तक रिपोर्ट में नहीं आई है कि कप्तानी किसे मिलेगी।
एशियन गेम्स के 2010 और 2014 संस्करण में क्रिकेट को शामिल किया गया था लेकिन बीसीसीआई ने टीम नहीं भेजने का फैसला किया था। 2018 में जकार्ता में हुए खेलों में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था लेकिन इस साल चीन में गेम्स में क्रिकेट की वापसी होगी। एशियन गेम्स का आयोजन पिछले साल ही होना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक साल आगे बढ़ा दिया गया।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

राम रहीम को ही बार-बार क्यों मिलती है पैरोल?

विवादास्पद धर्मगुरु और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को एक साल में पांचवीं बार पैरोल मिल गई। डेढ़ साल की जेल की अवधि में उन्हें 182 दिन पैरोल या फरलो मिल चुकी है। उन्हें अब तक आठ बार पैरोल/फरलो मिल चुकी है। डेढ़ साल की अवधि में 182 दिन यानी लगभग आधा साल और एक साल में पांचवीं बार राम रहीम को पैरोल मिलना बताता है

ये किताबे बना सकती है आपको ट्रेडिंग का बादशाह

व्यापार का मतलब है किसी चीज को खरीदना और बेचना, आम भाषा में इसे ट्रेडिंग कहा जाता है। यह एक वित्तीय गतिविधि है जिसमें...

मदद करने से मिलने वाली खुशी का कोई मुकाबला नहीं

जब आप किसी व्यक्ति की मदद कर रहे होते हैं, तो आपको खुशी का अनुभव होता है। यह खुशी ही आपको स्वस्थ रखती है। इसी खुशी की बदौलत आपका दिमाग स्वस्थ रहता है, तो तन भी स्वस्थ महसूस करता है। यदि कोई व्यक्ति दयालु है,

Recent Comments