मध्य प्रदेश चुनाव 2023: इस साल के फाइनल में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अभी से तैयारी तेज कर दी है। इसकी बनी सोशल मीडिया पर भी दिख रही है। पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश के युवा शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ रही है। इसमें कमलनाथ और ज्योतारादित्य सिंधिया से लेकर लेकर पहले का जिक्र कर एक दूसरे को लिखने की कोशिश की गई।
दरअसल ये हुआ कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 मई को ट्वीट करते हुए लिखा कि जीवन संगिनी को विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं। इसमें शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी चूल्हे के पास दिख रहे हैं। इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तंज कसते हुए अपने चुनावी खाने की याद की। कांग्रेस ने कहा कि आदरणीय मामी जी. अब अबकी जल्द ही चूल्हा फुंकने की तकनीक खत्म होने वाली है क्योंकि कमलनाथ बनते ही आपको 500 रुपये में गैंस सिलेंडर मिलेगा।
कार्तिकेय सिंह चौहान और कांग्रेस का दूसरा हमला
इस पर कार्तिकेय सिंह चौहान गैंस सिलिंडर वाले ट्वीटर पर जवाब देते हुए कहा कि मेरी मां 32 साल से किसी के पीछे अपनी ताकत ला रही है। सुख और दुख में उनकी संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस संबंधों की अखंडता और प्रेम को समझ नहीं। वो हर बात में राजनीति है।
कार्तिकेय सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेताओं को चरित्र शब्द की समझ कम है। इस पर कांग्रेस ने कहा कि हे अर्जुन ( कार्तिकेय सिंह चौहान) माता-पिता के प्रति वचन हम सबके मन में हैं, लेकिन आप उन बेहन-बेटियों का दर्द क्यों नहीं दिखते जिनके घर में आपके पिता की दी हुई निशानी ने कोहराम मचा रखा है . जब आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे तब आपके पिता (शिवराज सिंह चौहान) की सरकार मंदिरसौर में किसानों के बच्चों को जंप से जान रही थी।
हे ! अर्जुन,
महाराज की बैशाखी पर सत्ता का चीरहरण करने का उदाहरण तो आपके पिता जी के माथे पर रखते हैं। अब तो महाराज, महाराज, नाराज़ और शिवराज सभी आपके हिस्से की विरासत हैं।
वैसे आपने बताया नहीं कि मध्यप्रदेश को आपके पिता जी के जंगलराज से मुक्त के लिए आप प्रभु हनुमान… https://t.co/dvuHjAHFkn
– एमपी कांग्रेस (@INCMP) मई 23, 2023
कमलनाथ के पुत्र और ज्योतारादित्य सिंधिया का उल्लेख
राजस्थान वाले जमात पर कार्तिकेय सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता नकुलनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि जब अमेरिका में थे तो देश में सिख नरसंहार हो रहा था? मेरे समय पर बारबाग करने के दौरान नियमित चुनाव लड़ने की कोशिश करें।
फिर कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि महाराज (ज्योतारादित्य सिंधिया) की बैसाखी पर सत्ता का चीरहरण करने का उदाहरण है तो आपके पिता के (शिवराज सिंह चौहान) के माथे पर पुता है। अब तो महाराज, महाराज, नाराज़ और शिवराज सभी आपके हिस्से की साझेदारी है।