बुधवार, नवम्बर 29, 2023
19.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमIndiaयशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट टीम में होंगे शामिल

यशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट टीम में होंगे शामिल

Google News
Google News

- Advertisement -

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं। उन्हें चयनकतार्ओं ने बतौर स्टैंडबाय टीम में शामिल किया था। उनकी जगह आईपीएल 2023 में खूब रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बतौर स्टैंडबाय टीम के साथ लंदन जाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यशस्वी आईपीएक के इस सीजन में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। ऋतुराज की टीम चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच चुकी है।


फाइनल में सीएसके का सामना हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस से होगा। ऋतुराज भी आईपीएल के इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं। वह 15 मैचों में 43.38 की औसत और 146.87 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बना चुके हैं। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
ईएसपीएन-क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल के ऋतुराज आईपीएल के बाद तीन जून को शादी करने जा रहे हैं। इसी वजह से वह फाइनल के लिए नहीं पहुंच पाएंगे। ऋतुराज उन तीन रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें भारतीय टीम के साथ लंदन यात्रा करनी थी। ऋतुराज के अलावा सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया था। अब ऋतुराज की जगह यशस्वी लंदन जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात से 11 जून तक ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Bodhi tree: महादेव गोविंद रानाडे की खेल में ईमानदारी

देश रोज़ाना: न्यायमूर्ति महादेव गोविंद रानाडे का जन्म महाराष्ट्र के नासिक जिले के कस्बे निंफाड में हुआ था।उनके पिता कोल्हापुर रियासत में मंत्री थे। उनका पालन...

मिलिए साउथवेस्ट के पहले अंतरिक्ष यात्री से , एलन स्टर्न , दक्षिणपश्चिम शोध संस्थान के पहले आधिकारिक अंतरिक्ष यात्री

एलन स्टर्न एक ग्रह वैज्ञानिक और दक्षिणपश्चिम शोध संस्थान के अंतरिक्ष विज्ञान प्रभाग के सहयोगी उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने हमारे सौर मंडल में बर्फीली वस्तुओं...

Haryana: ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

देश रोज़ाना: हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला को सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी। सुभाष बराला को हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण का भी...

Recent Comments