बुधवार, नवम्बर 29, 2023
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमENTERTAINMENT News in Hindi - Deshrojanaइस शक्श ने गिनवाए सबके सात पिता, किया दावा, अगर देखेंगे यह...

इस शक्श ने गिनवाए सबके सात पिता, किया दावा, अगर देखेंगे यह वीडियो नहीं रुकेगी हंसी

Google News
Google News

- Advertisement -

इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफार्म है जो एक Entertainment का जरिया है आए दिन उस पर कुछ न कुछ खास चीजे देखने को मिलती है। कई वीडियो तो ऐसे सामने आते है जो किसी भी व्यक्ति को हैरानी में डाल देगी। तो कई ऐसे वीडियो सामने आती जिसे देख कर कोई भी व्यक्ति हंस हंस कर पागल हो जायेगा। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आ रहा है जिसमे एक व्यक्ति यह गिनवा रहा है कि सभी के सात पिता होते है। जिस वीडियो को देखने के बाद लोगो का हंस हंस कर बुरा हाल है। अगर इस वीडियो को आप देखोगे तो हंस हंसकर पेट पकड़ लोगे।

एक मज्जेदार वीडियो जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। यह वीडियो दरअसल उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद का है। जिसमे देख जा सकता है कि यह  व्यक्ति एक शॉप के बाहर बैठा है और दवा कर रहा है कि सबके 7 पिता होते है। जिनको वो गिनता भी दिखाई पड रहा है। इस वीडियो यह व्यक्ति ‘आदमी जरूर कहता है कि उसका एक पिता है, लेकिन मैं 7 बताऊंगा। आप सातों को हां कहेंगे।’

कहता हुआ नजर आ रहा है। आगे भी वह बोलता है कि ऊपर में सबके बाप बैठे हैं। दूसरा पिता, जिसने खुद को बनाया। गृहस्थी के पापा को क्या कहोगे…. पापा जी। ज्यादा लेंगे। सबसे बड़ा समय, अगर समय खराब है तो अच्छे लोग असफल हो जाते हैं। वह पांचवें पिता के रूप में महात्मा गांधी का नाम लेते हैं। फिर वो बोलता है कि जब गाय हमारी माता है तो बैल हमारा बाप हुआ। साथ ही वक्त आने पर गधे को भी बाप बनाना पड़ता है ऐसे कहता नजर आ रहा है।

इस तरीके से यह व्यक्ति लोगो को सात पिता गिनवा रहा है।  इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्रमा प्लेटफार्म पर यह वीडियो देखने को मिल जो यूज़र्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। और कमेंट भी खूब लोग कर रहे है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

गुरु नानक देव ने दी जमींदार को सीख

आज सिख पंथ के संस्थापक और पहले गुरु नानकदेव जी की जयंती है। उनका जन्म कार्तिक पूर्णिमा को हुआ था। गुरु नानक देव ने जीवन भर पाखंड, अत्याचार, हिंसा का विरोध किया। उन्होंने महिलाओं को पुरुषों के बराबर समझने की सीख दी।

राम रहीम को ही बार-बार क्यों मिलती है पैरोल?

विवादास्पद धर्मगुरु और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को एक साल में पांचवीं बार पैरोल मिल गई। डेढ़ साल की जेल की अवधि में उन्हें 182 दिन पैरोल या फरलो मिल चुकी है। उन्हें अब तक आठ बार पैरोल/फरलो मिल चुकी है। डेढ़ साल की अवधि में 182 दिन यानी लगभग आधा साल और एक साल में पांचवीं बार राम रहीम को पैरोल मिलना बताता है

ये किताबे बना सकती है आपको ट्रेडिंग का बादशाह

व्यापार का मतलब है किसी चीज को खरीदना और बेचना, आम भाषा में इसे ट्रेडिंग कहा जाता है। यह एक वित्तीय गतिविधि है जिसमें...

Recent Comments