Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaवनडे वर्ल्ड कप तक व्यस्त रहेगी टीम इंडिया

वनडे वर्ल्ड कप तक व्यस्त रहेगी टीम इंडिया

Google News
Google News

- Advertisement -

भारतीय क्रिकेट टीम सहित दुनिया भर के लगभग सभी खिलाड़ी दो महीने से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जिसका फाइनल मुकाबला जल्द ही 28 मई को होने वाला है। भारतीय क्रिकेटर आईपीएल 2023 के बाद आराम नहीं करने वाले बल्कि इसके तुरंत बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, फिर एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं।


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप- इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून से लेकर 11 जून तक लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। वहां उसका मुकाबला नंबर एक टेस्ट टीम आॅस्ट्रेलिया से होगा। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं।
भारत और वेस्टइंडीज सीरीज- जुलाई और अगस्त का महीना भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए भरपूर मनोरंजन भरा रहने वाला है, क्योंकि मैन इन ब्लू जुलाई 2023 लेकर अगस्त 2023 तक वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। वहां पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, इसकी तिथि अभी तक जारी नहीं हुई है।
एशिया कप 2023 अपने आयोजन स्थल को लेकर शुरूआत से ही विवादों में है। इसका आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन अब लगता है कि इसमें कुछ चेंज हो सकते हैं। एशिया कप इस साल सितंबर 2023 में शुरू होने वाला है जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान जैसी टीमें शामिल होंगी।


एशिया कप 2023 के बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन भी होना है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज काफी मायने रखती है। हालांकि, इस सीरीज की डेट की अभी तक आॅफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
इस साल का सबसे बड़ा इवेंट क्रिकेट विश्व कप 2023 होने वाला है। 2013 के बाद पहली बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। पिछली बार जब भारत ने मेजबानी की थी तो खिताब भारत को ही मिला था। विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में होगा, जिसमें दुनिया भर की 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments