भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान क्रिकेट ही नहीं इंस्टाग्राम पर भी एशिया के किंग बन गए हैं। 250 मिलियन फॉलोअर्स के साथ वह एशियाई महाद्वीप के सबसे बड़े सेलिब्रिटी बन गए हैं। उनका इंस्टाग्राम पर जलवा बरकरार है।
कोहली इंस्टाग्राम, ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फिलहाल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एथलीट भी हैं। क्रिकेट में कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। इसकी वजह से दुनियाभर में उन्हें काफी पसंद किया जाता है।
हाल फिलहाल में आईपीएल 2023 के दौरान कोहली काफी विवादों में भी रहे थे। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोहली नवीन उल हक और गौतम गंभीर से भिड़ गए थे। इसके बाद वह कुछ दिनों तक काफी ट्रेंड में रहे थे। उनकी टीम आरसीबी भी आईपीएल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है।
कोहली अब तक भारत के लिए 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 48.93 की औसत से 8416 रन, वनडे में 57.32 की औसत से 12,898 रन और टी20 में 52.74 की औसत से 4008 रन हैं। कोहली तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 28 शतक और 28 अर्धशतक, वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतक और टी20 में एक शतक और 37 अर्धशतक हैं। इसके अलावा 237 आईपीएल मैचो में वह 37.25 की औसत और 130.02 के स्ट्राइक रेट से 7263 रन बना चुके हैं। इस लीग में उनके नाम सात शतक और 50 अर्धशतक हैं।