देश रोजाना, फरीदाबाद। जार्डन के अम्मान में गत 1 से 6 जून तक चले तीसरे जार्डन ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2023 में भारतीय टीम ने कुल 11 स्वर्ण पदक समेत कुल 18 मेडल जीते। टीम के मुख्य कोच संतोष कुमार ने विजेता खिलाड़ियों के साथ स्पोर्ट्स स्टाफ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। टीम ने छह रजत और एक कांस्य पदक जीता।
कोच संतोष अग्रवाल के अनुसार, प्वाइंट फाइट टू कैटगरी में कुमारी सांची कीना ने दो गोल्ड मेडल जीते जबकि ओम तेवतिया ने किक लाइट में गोल्ड और प्वाइंट फाइट में रजत पदक जीता। देवांश सेहरावत ने किक लाइट और प्वाइंट फाइट दोनों में गोल्ड मेडल जीते। कुमारी नीरल कुकरेजा ने लाइट कांटेक्ट में गोल्ड मेडल और प्वाइंट फाइट व लाइट कांटेक्ट में सिल्वर मेडल जीता। अध्ययन अग्रवाल ने प्वाइंट फाइट और किक लाइट में सिल्वर मेडल जीता। के वन स्टाइल में कुलविंदर सिंह ने कांस्य और 48 किलो भार वर्ग में प्रीती तिवारी ने गोल्ड मेडल जीता। आदित्य माकोरवाल ने लाइट कांटेक्ट और प्वाइंट फाइट दोनों में गोल्ड मेडल जीता। अनन्या कीना ने प्वाइंट फाइट में गोल्ड मेडल और लाइट कांटेक्ट में सिल्वर मेडल जीता। कुमारी मोनल कुकरेजा ने के वन स्टाइल के 52 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।