Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaयशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट टीम में होंगे शामिल

यशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट टीम में होंगे शामिल

Google News
Google News

- Advertisement -

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं। उन्हें चयनकतार्ओं ने बतौर स्टैंडबाय टीम में शामिल किया था। उनकी जगह आईपीएल 2023 में खूब रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बतौर स्टैंडबाय टीम के साथ लंदन जाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यशस्वी आईपीएक के इस सीजन में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। ऋतुराज की टीम चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच चुकी है।


फाइनल में सीएसके का सामना हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस से होगा। ऋतुराज भी आईपीएल के इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं। वह 15 मैचों में 43.38 की औसत और 146.87 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बना चुके हैं। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
ईएसपीएन-क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल के ऋतुराज आईपीएल के बाद तीन जून को शादी करने जा रहे हैं। इसी वजह से वह फाइनल के लिए नहीं पहुंच पाएंगे। ऋतुराज उन तीन रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें भारतीय टीम के साथ लंदन यात्रा करनी थी। ऋतुराज के अलावा सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया था। अब ऋतुराज की जगह यशस्वी लंदन जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात से 11 जून तक ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

DELHI WEATHER:दिल्ली में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली(DELHI WEATHER:) में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

यूनान का सनकी दार्शनिक डायोजनीज

बोधिवृक्षअशोक मिश्रअपनी मस्ती और सनक के लिए मशहूर डायोजनीज का जन्म 404 ईसा पूर्व यूनान में हुआ था। वह यूनान में निंदकवादी दर्शन के...

अनशन से नहीं, बातचीत से ही खत्म होगा किसान आंदोलन

संजय मग्गूखनौरी बॉर्डर पर पिछले 26 दिन से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है।...

Recent Comments