आने वाले चुनाव को देखते हुए बीजेपी भी फिर से सत्ता में वापसी के लिए पूरी कोशिश में लगी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन करते वक्त जीतने की क्षमता के कारणों पर विचार करती है ऐसा कहा है। उन्होंने इस बात को भी खारिज किया है कि बीजेपी में गुटबाजी है। कांग्रेस में गुटबाजी तो हावी है लेकिन बीजेपी में टिकट वितरण में कोई गुटबाजी नहीं चलती है। बीजेपी में कांग्रेस की तरह कोई गुटबाजी नहीं है। जिस व्यक्ति के जितने की ज्यादा संभावना होती है उसे ही टिकट दिया जाता है और यही बीजेपी की नीति है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा द्वारा अपनी पहली सूची में उनके लोगों को टिकट नहीं देने के सवाल पर यह जवाब दिया तो वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद प्रदेश की प्रगति को नई दिशा और गति मिली है।
डबल इंजन वाली सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान गढ़े है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश सरकार के 20 साल के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की इस दौरान सीएम ने कहा कि पहले जहां एक को गिनती के ही आवास मिला करते थे वहीं अब हर पंचायत को 122 से लेकर 23 प्रधानमंत्री आवास मिलते हैं। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व काम हुआ है मध्य प्रदेश की विकास दर 16 फ़ीसदी से ऊपर है
लेकिन हम फिर भी संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि हमें और आगे जाना है उन्होंने कहा कि मोदी ने 2047 तक देश को दुनिया का सबसे समृद्ध गौरवशाली और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने तक और देश को 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने का संकल्प लिया है और इस सपने को पूरा करने में मध्यप्रदेश भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हमने भी भागीदारी करते हुए मध्यप्रदेश को 550 बिलियन की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य तय किया है।