देश रोज़ाना: मणिपुर हिंसा पर अब विपक्ष ने बीजेपी को घेर लिया है। राजयसभा सांसद राउत ने मणिपुर का मुद्दा उठाया और कहा कि मणिपुर में जो कुछ हो रहा है। उसके हालत मणिपुर से भी ज्यादा खराब है। जो देखे नहीं जा रहे है। बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए राउत ने कहा है कि मणिपुर की घटना पर बीजेपी शांत क्यों है।
महिला राष्ट्रपति होने के बावजूद भी महिलाओं की नग्न परेड पर कुछ ना कहना अपने आप में शर्म की बात है। यह सुनकर भी राष्ट्रपति की तरफ से कोई ब्यान नहीं आया। जिसपर भी काफी सवाल उठाये जा रहे है। पत्रकारों से बातचीत के दौरन राउत ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है। जिसे हलके में लिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मणिपुर हिंसा की चर्चा हो रही है। लेकिन, भारत में नहीं।
बीजेपी बहा रही घड़ियाली आंसू
निर्भया मामले में बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए तत्कालीन सरकार को हिला दिया था, लेकिन अब दो महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया और वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
मणिपुर हिंसा पर शिवसेना ने मुखपत्र के द्वारा सवाल साधा गया। लेकिन, बीजेपी चुप है। ना जवाब ना कोई एक्शन। बीजेपी कश्मीर फाइल्स की तरह ही क्या अब मणिपुर फाइल्स बनाकर देखेगी? या कोई एक्शन भी लिया जायेगा। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले वीडियो पर पीएम मोदी ने जो थोड़ा बहुत भी बोला वो मूल मुद्दे को भटकाने वाला है।