बीजेपी ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है हालांकि अभी चुनाव की घोषणा में लगभग 2 महीने का वक्त है और राज्य में चुनाव नवंबर के आखिरी में होने है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की लिस्ट में 21, मध्य प्रदेश की लिस्ट में 39 नाम शामिल किए हैं। यह सभी पार्टी की कमजोरी सीटें हैं। पार्टी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल की सीट पर दुर्ग के लोकसभा सांसद विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी के फैसले से इन सीटों को जीतने के लिए रणनीतिकारों और उम्मीदवारों को काफी वक्त मिल जाएगा। आने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा ने सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है गौरततलब है कि विजय बघेल पहले ही भूपेश बघेल को हरा चुके हैं और वह उनके भतीजे भी है बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में मौजूदा एक,लोकसभा सांसद पांच पूर्व विधायकों के अलावा 16 नए चेहरों को मौका दिया ।है बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले और ऐसी स्थिति में सूची जारी की है जहां पार्टी को कमजोर माना जा रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश की बात की जाए तो 39 सीटों में से 38 सीट पर वर्तमान में कांग्रेस और एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी का कब्जा है पहली लिस्ट में 5 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह की सीट चौरा से प्रियंका मीणा, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एमपी प्रजापति की सीट गोटेगांव से महेंद्र नागेश, विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष हिना कांवरे की सीट लांजी से राजकुमार कर्राये है, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे की मुलताई से चंद्रशेखर देशमुख को प्रत्याशी बनाया गया है।
पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री आरिफ अखिल की सीट भोपाल उत्तर से पूर्व महापौर आलोक शर्मा कांग्रेस के चर्चित नेता आरिफ मसूद किसी भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है और अगर झाबुआ सीट की बात करें तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की सीट झाबुआ से भानु भूरिया पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की सीट सोनकच्छ से इंदौर जिले के सांवेर से पूर्व विधायक राजेश सोनकर को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की लिस्ट जारी–
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES