Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaमुखबीर की गद्दारी से खो दिए जाबांज

मुखबीर की गद्दारी से खो दिए जाबांज

Google News
Google News

- Advertisement -

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के कोकर नाग में सर्च ऑपरेशन करने वाले सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया मुठभेड़ में सेना और पुलिस के बड़े अधिकारी शहीद हो गए, घाटी में पिछले तीन सालों में यह सबसे बड़ी आतंकी घटना है।

इस हमले की जिम्मेदारी लश्करे तैयबा के प्रोक्सी संगठन द रेजिडेंट फ्रंट ने ली है। यह संगठन पहले भी घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है और कई अधिकारियों की हत्या की जिम्मेदारी भी ले चुका है।

भारत सरकार ने इसी साल यूएपीए के तहत इस संगठन पर बैन लगाया था।


अनंतनाग के आतंकी हमले में भारतीय सेना ने बहादुर अफसरो को खो दिया। आतंकियों का मुकाबला करते हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। आज पूरा देश इन शहीद सपूतों को नम आंखों से नमन कर रहा है।

जम्मू कश्मीर की ऊंची-ऊंची पहाड़ियों बर्फ और घने पेड़ों की चादर से ढके हुए पहाड और दुर्गम इलाकों में इन बहादुरों ने बेहद ही मुश्किल ऑपरेशन को अंजाम दिया।


12 सितंबर 2023 की सुबह के वक्त खुफिया एजेंसी को खबर मिली कि कोकर नाग के जंगल में आतंकवादी संगठन लश्कर के दो दहशतगर्द छिपे हुए हैं हालांकि यह मुखबिर पुलिस के लिए नहीं बल्कि आतंकियों के लिए काम कर रहा था, मुखबिर की शक्ल में डबल एजेंट था।

इस खबर के मिलते ही 29 साल के हुमायूं भट जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अफसर करनल मनप्रीत सिंह को खबर की और ऑपरेशन लॉन्च करने की बात कही, मनप्रीत सिंह मेजर आशिष से बात करने के बाद फौरन जवानों की एक टुकड़ी लेकर ऑपरेशन के लिए निकले।

जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना दोनों की टुकड़िया मुखबीर की दी गई लोकेशन पर पहुंचे
जॉइंट का सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया क्योंकि तब तक पुलिस और सेना की टुकड़ियों को यही मालूम था कि मुखबिर की खबर पक्की है और आतंकवादी यही आसपास मौजूद होंगे।

लेकिन जैसे ही कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी हुमायूं भट सर्च ऑपरेशन का प्लान बना रहे थे कि अचानक गोलियां दागी जाने लगी दोनों ही आतंकवादी हाइडआउट के बगल वाले पहाड़ के ऊपर छिपे हुए थे और घात लगाकर उन्होंने आर्मी और जम्मू कश्मीर की पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

गोली लगने के बाद तीनों ही अफसर गिर गए लेकिन आतंकवादी फायरिंग करते रहे,
मुखबिर गद्दार निकला उसी ने आतंकवादियों को टीम कैसे और कितनी संख्या में आएगी यह पहले ही बता दिया था आतंकवादियों ने जाल बिछाकर हमला किया और हमारे जांबाज अफसरों की जान चली गई।


आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर पीओके भारत में अपने आप ही विलीन हो जाएगा,उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार पीओके के लोगों के लिए हर संभव मदद कर रही है। इस हमले के बाद उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहिए चाहे वह खेल का हो या बॉलीवुड का हो क्योंकि जब तक उनके खिलाड़ी उनके कलाकार यहां आना-जाना करेंगे तब तक पाकिस्तान नहीं समझेगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments