Thursday, February 6, 2025
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaआलू से चमकाएं चेहरा, मिलेगा गजब का ग्लो

आलू से चमकाएं चेहरा, मिलेगा गजब का ग्लो

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ना: आलू का प्रयोग हरेक सब्जी में किया जाता है। इसीलिए आलू को सब्जियों का राजा भी कहा जाता है, क्योंकि हमारे यहां ज्यादातर सब्जियां आलू के ताल-मेल के साथ ही बनाई जाती हैं। सब्जियों के साथ साथ आलू से पराठे, पूड़ी और कई दूसरे तरह के लाजवाब स्नैक्स भी तैयार किए जाते हैं। लेकिन, क्या आप जानते है कि आलू का इस्तेमाल चेहरे को चमकाने लिए किया जाता है। आलू स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं।

आलू के अंदर कुछ ऐसे न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं जो चेहरे का नेचुरल ग्लो बढ़ाने, झाइयों को दूर करने, डार्क सर्कल्स को मिटाने के साथ कील-मुंहासों की वजह से होने वाले काले दाग धब्बे भी दूर करते हैं। दरअसल आलू में पोटैशियम की अच्छी-खासी मात्रा होती है, जो पिग्मेंटेशन दूर करने का काम करती है। वैसे आलू के रस में विटामिन बी 6 भी पाया जाता है और ये विटामिन बढ़ती उम्र को कंट्रोल करने में काफी कारगर है, तो इन सभी फायदों के लिए आलू का कैसे करना है इस्तेमाल, आइए जान लेते हैं।

चेहरे को चमकाने वाले आलू के दो फेस पैक आलू, नींबू, शहद का फेस पैक सामग्री – 2 चम्मच आलू का रस – 1 चम्मच नींबू का रस – 1/2 चम्मच शहद कैसे करें इस्तेमाल सबसे पहले एक आलू को छीलकर फिर मिकसी में पीसकर उसका रस निकाल लें। उसके बाद आलू के रस में नींबू और शहद मिलाएं। तीनों चीज़ों को आपस में अच्छे से मिक्स कर लें। उसके बाद इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 से 30 मिनट लगाकर रखें फिर इसे पानी से धो लें।

एक आलू और आधा टमाटर आलू और टमाटर का फेस पैक लगाने से चेहरे का ग्लो बढ़ता है। आलू के रस में आधा टमाटर का जूस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रबिंग करें और फिर 20 मिनट तक लगा रहने दें इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। आलू के साथ-साथ आप टमाटर भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। क्योंकि टमाटर में विटामिन सी होता हैं, जिससे दाग धब्बे साफ होते हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

स्कूल वाहन सुरक्षा व यातायात जागरूकता पर पुलिस आयुक्त ने स्कूल पदाधिकारियों के साथ की गोष्ठी

हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने किया स्वागतफरीदाबाद – शहर में सड़क सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस...

हत्या के प्रयास के मामले में 3 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलो में फरार चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अतंर्गत कार्रवाई...

Recent Comments