Thursday, November 21, 2024
21.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaबीआरएस नेता का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना--

बीआरएस नेता का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना–

Google News
Google News

- Advertisement -

बीआरएस नेता रावुला श्रीधर रेड्डी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि अमित शाह दिन में सपने देख रहे हैं कि तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आएगी लेकिन उन्हें सत्ता में आने के बारे में भूल जाना चाहिए वह पांच से भी कम सीटें जीतेंगे, इसके साथ ही भारत राष्ट्र समिति के नेता रावुला श्रीधर रेड्डी का यह भी कहना है कि बीजेपी तेलंगाना में सिंगल नंबर भी नहीं कर पाएगी। अमित शाह इस भ्रम में है कि तेलंगाना के लोग उनका विश्वास करेंगे।
दरअसल बीआरएस नेता रावुल श्रीधर रेड्डी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस को चार पीढि़यों वाली 4G पार्टी है और बीआएस 2G यानी कि दो पीढि़यों वाली पार्टी है। साथ ही अमित शाह ने बीजेपी की जीत का दावा भी किया था और यह भी कहा था कि इस बार तेलंगाना में ना तो 2G जीतेगी और ना ही 4G यहां पर बीजेपी जीतेगी। अमित शाह के इसी बयान पर पलटवार करते हुए बीआएस नेता रावुला श्रीधर रेड्डी ने कहा है की बीआएस परिवार की पार्टी नहीं है, तेलंगाना हमारा परिवार है इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया की नीति आयोग की सिफारिश के बावजूद भाजपा ने कभी भी तेलंगाना की मदद नहीं की।

आपको बता दे कि अमित शाह ने तेलंगाना में रैली के दौरान मुख्यमंत्री पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया था और कहा था कि केसीआर चाहते हैं कि उनके बाद उनके बेटे केटीआर राज्य की कमान संभाले लेकिन इस बार के चुनाव में ऐसा नहीं होगा क्योंकि हम जानते हैं कि वे केटीआर को राज्य का सीएम बनाना चाहते हैं लेकिन इस बार ना तो केसीआर और ना ही केटीआर सीएम बनेंगे इस बार बीजेपी से कोई सीएम बनेगा।
गौरतलब है कि 119 सदस्य वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए इस साल के आखिर में चुनाव होने है राज्य में बीजेपी सत्‍तारुढ बीआरएस और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है। इसी महीने बीआरएस ने 115 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी किया था।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Rahul Adani:राहुल  गांधी ने कहा, अदाणी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल (Rahul Adani:)गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों पर गुरुवार को कहा कि...

modi award:डोमिनिका का शीर्ष पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी को मिला

डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी (modi award:)के दौरान इस कैरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और दोनों देशों...

delhi election aap:आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली उम्मीदवार सूची जारी की

आम आदमी पार्टी (आप) ने(delhi election aap:) बृहस्पतिवार को दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने 11 उम्मीदवारों...

Recent Comments