तावडू।नगर की नई अनाज मंडी में शनिवार को हरियाणा उदय मुहिम के तहत पुलिस की ओर से राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई तावडू उप पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने की। कार्यक्रम में पहुंचे स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया।जिन्हें नशा,यातायात नियम पालन ,साइबर ,महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर डीएसपी जय प्रकाश यादव ने बताया कि समाज के अंदर बढ़ते हुए अपराध एवं अपराधियों को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने आगे युवा पीडियों से अपील करते हुए कहा कि नशे के दलदल से बचने के लिए वह अपना योगदान ज़रूर दे । उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आह्वान करते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करने से और लापरवाही के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत होती है। शराब पीकर वाहन चलाने से बचें , जो बच्चे 18 वर्ष से कम आयु के है उन्हें वाहन चलाने से ज़रूर रोके।
साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा उदय मुहिम के तहत राहगीरी कार्यक्रम आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम था। साइबर ठगी होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इस मौके पर तावडू सदर थाना प्रभारी,शहर थाना प्रभारी, सहित विभिन्न स्कूलों का स्टाफ और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।