सरकार और विपक्ष दोने ही लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तैयारियों में जुट गए है। रणनीति दोनों ही गुटों की ओर से बना ली गई है। ऐसे में अब दोनों ही पक्ष संसद को बड़ा मंच मान रहे है। लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कल चर्चा शुरू हुई ओर आज भी यह चर्चा जारी रहेगी।
लोकसभा में इस वक्त जोरदार चर्चा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर देखने को मिल रही है। प्रस्ताव पेश करते हुए सबसे पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा से लेकर विदेश नीति तक के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। गौरव गोगोई का कहना है कि यह प्रस्ताव मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी तोड़ने के लिए लाया गया है।
मणिपुर में हुए हिंसा पर जहाँ एक तरफ विपक्ष लगातार पीएम मोदी के बयान की मांग कर रही है तो वही बीजेपी सांसद निशीकांत दुबे ने सदन में INDIA गठबंधन पर निशाना साधा है और कहा है कि पीएम बोलते हैं कि ये अविश्वास प्रस्ताव नहीं, ये अपोजिशन में विश्वास प्रस्ताव है कि कौन किसके साथ है।
आज भी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हंगामा देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार विपक्ष के सवालों का करारा जवाब बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण देंगी। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी भी आज सदन में बोल सकते हैं।