भारत की राजधानी दिल्ली के लिए आज का दिन यानी दो नवंबर का दिन काफी उथल-पुथल वाला रहने वाला है। एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है तो वहीं टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को भी दो अलग-अलग मामलों में पूछताछ का सामना करना पड़ेगा।
ईडी दिल्ली के सीएम से कथित शराब नीति घोटाला में पूछताछ करने वाली है और महुआ मोइत्रा को कैश फॉर क्वेरी यानी कैश लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सवालों का जवाब देना के लिए पेश होना है।
और इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर भी ईडी की छापेमारी हुई है।
बीजेपी ने विपक्ष के दोनों ही नेताओं पर पूछताछ को लेकर तंज कसा है,बीजेपी का कहना है कि यह दोनों दो नंबरी है,उन्होंने ट्वीट कर कहा दोनों दो नंबरी दो नवंबर को हाजिर हो। बीजेपी लंबे वक्त से दिल्ली कथित दिल्ली शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल को घेरती आई है और अब महुआ मोइत्रा भी उनके निशाने पर है।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही जेल में है तो वहीं भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है और इस पूरे मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी के पास महुआ मोइत्रा को आज जाना है।
तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के दफ्तर जाएंगे अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या उनकी भी गिरफ्तारी होगी पार्टी को भी अपने सबसे बड़े चेहरे की गिरफ्तारी का डर सता रहा है हालांकि महुआ मोहित्रा के साथ गिरफ्तारी की कोई बात फिलहाल तो नजर नहीं आ रही है लेकिन इस पूछताछ के बाद उनकी साफ सुथरी छवि पर दाग जरूर लगने वाला है।