दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों यूपी में राजनेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। शनिवार को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर उनसे मुलाकात की इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को झुककर प्रणाम किया यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ तो वहीं रविवार को उन्होंने अपने दोस्त और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की अखिलेश ने खुद मुलाकात की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिनमें दोनों ही एक दूसरे के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं अखिलेश ने ट्वीट भी किया जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी खुशी होती थी वह आज भी बरकरार है, हम 9 साल पहले व्यक्तिगत तौर से मिले और तब से दोस्ती है।
तो वहीं रजनीकांत ने प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया से भी मुलाकात की है इस मुलाकात की जानकारी खुद राजा भैया ने ट्वीट कर दी। अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस मीटिंग के दौरान बाबा विश्वनाथ की विभूति, रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल भेंट किया उन्होंने कहा कि रामायण में थलाइवा @ रजनीकांत का स्वागत करने का सौभाग्य मिला देश के सबसे बड़े महानायक है लेकिन केवल फिल्म जगत में अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी अवस्था में है उन्हें बाबा विश्वनाथ की विभूति, दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल सादर भेंट किया।