उत्तरी सिक्किम में ल्होनक जिले के ऊपर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया और कहीं इलाकों में पानी भर गया कहीं सैन्य प्रतिष्ठान भी इसकी चपेट में आ गए हैं सर्च ऑपरेशन जारी है।
सिक्किम में तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जलपाईगुड़ी प्रशासन ने क्षेत्र को खाली करवाना शुरू कर दिया है लोगों को सलाह दी जा रही है की नदी के किनारे ना जाए सिक्किम के बादल फटने के बाद झील में बाढ़ की स्थिति आ गई है झील में बाढ़ आने के बाद आसपास के इलाकों में तबाही का मंजर दिख रहा है।
बाढ की वजह से सेना के 23 जवान लापता होने की भी खबर है। 41 गाड़ियों के दबे होने की भी खबर मिल रही है
प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम में आई भीषण बाढ़ को लेकर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बात की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सिक्किम के हालातों को लेकर राज्य के सीएम से बात की और उनसे दुर्भाग्यपूर्ण प्राकृतिक आपदा की स्थिति के बारे में जानकारी ली आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम में किसी भी चुनौती से निपटने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं प्रभावित लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक तीस्ता नदी का जलस्तर बुधवार दोपहर 1:00 बजे तक खतरे के निशान से नीचे था उनके मुताबिक देर रात बादल फटने से तिस्ता नदी में भीषण बाढ़ आ गई पांच लोगों की मौत हो गई और सेना के जवान भी लापता हो गए
गंगटोक के सब डिवीजन मजिस्ट्रेट के मुताबिक गोलीदार और सिंघतम से पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं इसके अलावा गोलिटार से तीन लोगों को बचाया गया है अचानक आई बाढ़ की वजह से कई तरह की जानमाल के नुकसान की खबरें सामने आ रही है। हालांकि लगभग 4000 लोगों को इस बाढ से निकाला जा चुका है।