हिसार और फरीदाबाद में एक्यूआई 400 के पार
हरियाणा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है हिसार की बात की जाए तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 406 के पार पहुंच गया है तो वहीं फरीदाबाद का एक्यूआई 405,बल्लभगढ़ का एक्यूआई 284 चरखी दादरी का एक्यूआई 329 भिवानी का एक्यूआई 352 धारूहेड़ा का एक्यूआई 329,बहादुरगढ़ का एक्यूआई 325,गुरुग्राम एक्यूआई 358 ,फतेहाबाद का एक्यूआई 428, जींद का एक्यूआई 398, कैथल का एक्यूआई 374,कुरुक्षेत्र का एक्यूआई 276,करनाल एक्यूआई का 278।
हरियाणा के शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण गुरुग्राम,फरीदाबाद और झज्जर जिले के नर्सरी से लेकर प्राइमरी तक के स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है तो वहीं गुरुग्राम के डीसी के मुताबिक मंगलवार से आदेश सभी प्रीस्कूल प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों पर लागू होंगे और फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह के मुताबिक कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों की 12 नवंबर तक छुट्टी रहेगी तो वहीं झज्जर में 11 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी ये आदेश सरकारी स्कूलों से लेकर प्राइवेट स्कूल तक लागू होगा अगर फिर भी कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताते है एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक क्या है। शून्य से लेकर 50 के बीच तक अच्छा माना जाता है,इसके अलावा 50 से लेकर 100 तक एक्यूआई संतोषजनक माना जाता है तो वहीं 101 से लेकर 200 एक्यूआई मध्यम श्रेणी का होता है 201 से 300 तक एक्यूआई खराब होता है 301 से लेकर 400 तक एक्यूआई खतरे के निशान से ऊपर यानी बहुत खराब माना जाता है और 401 से 500 तक का एक्यूआई बहुत गंभीर श्रेणी का माना जाता है।