Himachal Pradesh: अगर आप गर्मी से छुटकारा पाने और पहाड़ों के बेहतरीन नजारों का लुत्फ उठाना का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों के किराये में बड़ी छूट का ऐलान किया है। मौनसून के दौरान आप इस छूट का लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि हिमाचल सरकार इन होटलों पर कितनी छूट दे रही है। साथ ही हिमाचल में क्या-क्या कर सकते हैं आप…
बता दें कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने मंगलवार को मानसून के मौसम के दौरान 15 जुलाई से 13 सितंबर तक राज्य में 41 होटलों के किराये में 20-40 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि मानसून के मौसम के दौरान कम व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि एचपीटीडीसी होटलों के विपणन के लिए सभी प्रयास करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि अधिकतम पर्यटक इसका लाभ उठाएं।
इन होटलों में नहीं मिलेगी छूट
जानकारी के मुताबिक (Himachal Pradesh) होटल स्पीति (काजा), होटल किन्नर कैलाश (कल्पा), सन एंड स्नो कॉटेज (कल्पा), होटल चंद्रभागा (केलांग), होटल शिवालिक (परवाणू), होटल हमीर (हमीरपुर), लेक व्यू (बिलासपुर), होटल बाघल (दारलाघाट), होटल नूरपुर (नूरपुर), होटल बुशहर रीजेंसी (रामपुर), सुकेत (सुंदरनगर) और होटल विलीज पार्क (शिमला) में कोई छूट नहीं दी जाएगी। मिंजर मेले के दौरान 28 जुलाई से चार अगस्त तक होटल इरावती, चंबा में होटल चंपक और भरमौर में होटल गौरीकुंड में कोई छूट लागू नहीं होगी। इसके अलावा, 17 अगस्त से 15 सितंबर तक मणिमहेश यात्रा के दौरान होटल गौरीकुंड में छूट उपलब्ध नहीं होगी।
हिमाचल में इन जगहों पर बेहतरीन नजारे
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां घूमने के लिहाज से कई बेहतरीन स्थान हैं। यहां की निर्मल झीलें, ऊंचे पहाड़ और प्राचीन मंदिरों के दीदार के लिए विदेशी सैलानी भी आते हैं। अपनी ऊंची-ऊंची घाटियों और पहाड़ियों के साथ हिमाचल की प्राकृतिक खूबसूरती यहां आने वाले लोगों को शांति और सुकून देती है। हिमाचल आने वाले लोगों को कसौली, धर्मशाला, मंडी, मनाली और शिमला जैसी जगहों पर जरूर जाना चाहिए।